About Yogya

The term yogya comes from Sushrut Samhita. In sootra sthaan of Sushrut Samhita the 9th chapter is “YOGYASOOTREEY ADHYAY” . The purpose of this chapter is to emphasise the importance of practical skills of a doctor. This news letter is devoted to provide the practical knowledge of ayurved in a simple and subject oriented manner.

योग्या शब्द का उल्लेख आयुर्वेद में सर्वप्रथम सुश्रुत संहिता में मिलते है। सूत्र स्थान का 9 वाँ अध्याय “योग्या सूत्रीय अध्याय ” के नाम से वर्णित है। इस अध्याय के माध्यम से आचार्य सुश्रुत ने शास्त्र ज्ञान के साथ में प्रायोगिक ज्ञान के महत्व को भी रेखांकित किया है।इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए इस मासिक न्यूज़लेटर की शुरुआत की गयी है। इसके माध्यम से आयुर्वेद के विद्यार्थियों एवं जिज्ञासुओं को आयुर्वेद के प्रायोगिक ज्ञान से अद्यतन रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

Comments are closed.